MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- अशासकीय शिक्षण संस्था संगठन संत हिरदाराम नगर ने 35 विद्यालयों के 70 प्राचार्य एवं शिक्षकों का किया सम्मान
अशासकीय शिक्षण संस्था संगठन ने आज दिनांक 07.09.2021 को नन्दवानी ऑडिटोरियम, साधू वासवानी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री रामश्वर शर्मा जी द्वारा मां सरस्वती, संत हिरदाराम साहिब एवं डॉ. सर्वपल्लि राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलन कर किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता सुशील वासवानी, समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी, वासदेव वाधवानी, रमेश हिंगोरानी, संकुल प्राचार्य सपना श्रीवास्तव, यासमीन कौसर, इनके साथ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक विष्णु गेहानी, अध्यक्ष मैनिस मैथ्यूज, महासचिव बसंत चेलानी, मख्य सलाहकार आइलदास साधवानी, उपाध्यक्ष योगेश हिंगोरानी, कविता इसरानी, माधवी सिंह, हर्षिता शास्त्री, रश्मी अग्रवाल, विनोद राय, जया हिमथानी उपस्थित थे। दीप प्रजवलन के बाद श्री रामेश्वर शर्मा जी ने शिक्षाविद् श्री विष्णु गेहानी का शॉल एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया। उसके बाद मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने श्री रामेश्वर शर्मा जी का शॉल एवं गुलदस्ता देकर स्वागत एवं सम्मान किया। श्री रामेश्वर शर्मा जी ने भी मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में 70 प्राचार्य एवं शिक्षकों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। शुभारंभ में संस्था के अध्यक्ष मेनिस मैथ्यूज ने स्वागत भाषण दिया तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी।
माननीय रामेश्वर शर्मा जी ने शिक्षकों के सम्मान में कहा की शिक्षकों का सम्मान शाब्दिक रूप से व्यक्त नहीं किया जा सकता। शिक्षक उस सड़क की तरह है जो स्वयं तो वहीं खड़ी रहती है लकिन छात्र रूपी राहगीरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देती है। शिक्षक यदि ईमानदारी से अपने विद्यार्थियों को ज्ञान दे तो यह विद्यार्थी हमारे भारत वर्ष को पूर्ण विकसित कर सकते हैं। आज इस कोरोना काल में भी शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाईन कक्षाएं लेकर पढ़ाया जा रहा है। भगवान से प्रार्थना की कि कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए। जिस तरह पहले स्कूल चलते थे उसी तरह ही स्कूल संचालित हो। आज के इस कार्यक्रम के लिए संस्था को बधाई दी।
समाजसेवी श्री हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा की आज का कार्यक्रम संस्था ने इस विकट परिस्थितियों में आयोजित किया है तथा शिक्षकों का सम्मान किया है, बधाई के पात्र हैं। अगले वर्ष से स्थिति सामान्य होने पर शिक्षकों के सम्मान के लिए एक भव्य आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कविता इसरानी व आभार बसंत चेलानी ने किया।
0 Comments:
Post a Comment