728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में फहराया परचम

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :-  संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में फहराया परचम


शुक्रवार, दिनांक 10 सितम्बर, 2021, परमहंस संत हिरदाराम जी साहिब एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय, भोपाल की छात्राओं ने मई-जून, 2020 में आयोजित विश्वविद्यालय परीक्षाओं में अति उत्तम प्रदर्शन करते हुए बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा 9 सितम्बर, 2021 को घोषित प्रावीण्य सूची में 9 विभिन्न संकायों में कुल 65 में से 24 छात्राएँ महाविद्यालय की हैं जो स्वयं में एक उपलब्धि है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही गर्व का क्षण है कि महाविद्यालय की 24 छात्राओं ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय स्तर पर उल्लेखनीय एवं विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि हेतु प्राचार्य ने छात्राओं एवं महाविद्यालयीन स्टाफ की प्रशंसा की।   पी.जी. पाठ्यक्रम के अंतर्गत एम.एस.सी. फूड एंड न्यूट्रीशन विभाग की कु. रिया गोयल प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल हेतु नियुक्त की गयी हैं, कु. रूबा अब्बासी तथा अंजली यादव ने क्रमशः द्वितीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। एम.एस.सी. रसायनशास्त्र की कु. बुशरा निसा खान, कु. भारती केवलानी तथा कु. लीना जयसिंघानी ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। एम.एस.सी. गणित एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग की कु. सुमीला भील एवं कु. ललीता विश्वकर्मा द्वारा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया गया है। साथ ही यू.जी. पाठ्यक्रम मे बी.कॉम. ऑनर्स में कुल 7 छात्राओं, कु. श्रेया वर्मा-द्वितीय, कु. अंशु सांगवान-तृतीय, कु. नेहा मीरचंदानी-चतुर्थ, कु. अंजली देवानी-षष्ठम्, कु. कृतिका आसनानी-नवम् तथा कु. ज्योति गिदवानी एवं सिमरन रावलानी द्वारा दसवां स्थान प्रावीण्य सूची में प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। बी.कॉम. की छात्रा कु. मंदिरा सोनी ने आंठवा स्थान प्राप्त किया। बी.सी.ए. में कु. पुनीता कुशवाह तथा कु. राखी नागर द्वारा क्रमशः पंचम तथा नवम् स्थान प्राप्त किया। बी.एस.सी. में कु. वेदिका शर्मा-द्वितीय, कु. अनुश्री जैन-चतुर्थ, कु. रोहिणी चौरसिया-सातवां एवं कु. येशवी मिंज तथा ऐशना आनंद ने आठवां स्थान प्राप्त किया। शिक्षा संकाय के अंतर्गत बी.एड. पाठ्यक्रम में कु. शरनजीत कौर द्वारा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा बी.बी.ए. पाठ्यक्रम की प्रावीण्य सूची प्रतिक्षित है जिसमें 5-10 छात्राओं का नाम प्रावीण्य सूची हेतु अपेक्षित है। संस्था के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए.सी. साधवानी तथा समस्त महाविद्यालय प्रबंधन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं एवं समस्त महाविद्यालय द्वारा किये गये सराहनीय प्रयासों हेतु सभी को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में फहराया परचम Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com