AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत नगर मंडल की कार्यशाला संत हिरदाराम नगर मंडल में आयोजन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान संत नगर मंडल की कार्यशाला संत हिरदाराम नगर मंडल में आयोजन किया गया कार्यशाला संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ से अभय प्रताप सिंह जी मुख्य वक्ता रहे... अभय जी ने आने वाले समय मैं स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के विचारों का को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया.. साथ ही मंडल अध्यक्ष कमल विधानी जी ने संत नगर में किए गए लॉकडाउन एवं सेवा कार्य से अतिथि अवगत कराया.. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष विकास विरानी जी, संजय मिश्रा जी, बबलू चावला जी, महेश खटवानी जी, हंस कुंवर राजपूत जी,धीरज सोनी जी, योगेंद्र जी, सुमित रघुवंशी जी, चंदू भैया, किशन अच्छानी जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे, मंच का संचालन मंडल महामंत्री सूरज यादव जी ने किया एवं आभार आईटी सेल प्रभारी हर्षित दुबे ने किया इस अवसर पर मनीष बागवानी, विकास मारण, उमेश नागर, शीला श्यामनानी, किरण वाधवानी, राकेश यादव, शंकर मेघानी, लावीन मनसुखानी, राजेश लालवानी, वीरा स्वामी, मिक्की दास, हिमांशु, गुड्डू मेहरा, लोकेश बैरागी, नीरज नाथ, भारती मूलचंदानी, मुस्कान हीरानंदानी, रीना जी, सीमा लालवानी, संतोष नाथ, आशीष, अजीत आडवाणी ,सोनू रजक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment