AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- जरूरतमंदों का सहारा बनी निशुल्कभोजन सेवा निशुल्क भोजन वितरण में उत्साह से करते सहयोग
नर सेवा नारायण समिति द्वारा कैंसर चिकित्सालय में भोजन वितरण भोपाल 4 सितंबर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से इलाज कराने के लिए देश प्रदेश इलाज कराने आए मरीजों के परिजनों के लिए गत 4 वर्षों से बगैर नागा किए निरंतर चल रही भोजन सेवा में शहर के प्रबुद्ध जन और आमजन अपने जन्मदिन या सवजनो की स्मृति में नाम मात्र शुल्क देकर सेवा भारती नानक मंडल द्वारा जारी निशुल्क भोजन वितरण में उत्साह से सहयोग कर रहे हैं इसी कड़ी में आज नर सेवा नारायण समिति के अध्यक्ष धीरज सोनी ने अपनी माताजी श्रीमती सीता देवी की पुण्यतिथि पर मेघा सोनी, सुपुत्री और योगेंद्र मुखरेया संग भोजन वितरण किया
मीडिया प्रभारी भगवानदास ढालिया ने बताया कि भोजन सेवा देश विदेश में भी लोकप्रिय हो रही है और उत्साह के साथ सहयोग करते हैं
सेवा कार्य में प्रमुख सेवा धारी नवनीत अग्रवाल, अमित जैन टडेया ,चेतन पटेल, मुकेश शर्मा ,अजय अग्रवाल, पदम जैन, मीरा कांटे वाला ,नेहा गुप्ता, अशोक सांकले, मनोज शर्मा हिमांशु गुप्ता, रुकमणी मालवीय, विजय गुप्ता, द्वारा श्याम धनवानी, हनीश माधवानी,मनोज सोनी,आदि निरंतर सेवा धारी के रूप में सहयोग करते है
0 Comments:
Post a Comment