AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- धूमधाम से विश्वकर्मा पूजन महोत्सव बागसेवनिया श्री विश्वकर्मा मंदिर मनाया गया
आज श्री श्री विश्वकर्मा सांस्कृतिक जागरूकता कल्याण परिषद के तत्वधान में बागसेवनिया श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव के शुभ अवसर पर गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना महाआरती की तथा प्रसाद वितरण की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित है संस्थापक सुरेंद्र पंडित ने स्थानीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर से मांग की बागसेवनिया पठार को 30 साल के पट्टे पर दिया गया था जो आप समाप्त हो रहा है आपसे मांग है कि फिर से 30 साल का पट्टा दिया जाए सभी बस्ती वालों को आधे घंटे से पानी बढ़ाकर एक घंटा किया जाए संस्था के अध्यक्ष कमलेश पंडित ने अवगत कराया कि छठ के पूर्व मंदिर परिसर एवं कुंड का विस्तार के साथ सुंदरीकरण रंग रोगन किया जाए इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व पार्षद केवल मिश्रा रमेश सैनी भगत दास पंडित सरोज पंडित अरुण पंडित राजेश पंडित बेटू पंडित इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment