728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- ऋण वसूली को लेकर केनरा बैंक शाखा बैरसिया ने किया शिविर का आयोजन।

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- ऋण वसूली को लेकर केनरा बैंक शाखा बैरसिया ने किया शिविर का आयोजन।


बैरसिया।। केनरा बैंक बैरसिया शाखा के द्वारा मंगलवार को ऋण वसूली को लेकर बैंक ने शिविर का आयोजन किया केनरा बैंक लगातार तीन दिन से क्षेत्र के हर गाँव मे किसानों को अलाउंसमेट के माध्यम से सूचना देते हुए मंगलवार को विशेष ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया अभियान के तहत विभिन्न ऋण खाता धारको की वसूली की गई जिसमें मुख्य रूप से केसीसी से जुड़े ऋण खाताओं के नवीनीकरण के साथ समायोजन (समझौता) किया गया मौके पर ही शिविर में दर्जनों ऋणधारकों ने केसीसी खाते का नवीनीकरण किया वहीं कुछ ऋणधारकों ने अभियान के तहत एक मुश्त राशि जमा कर ऋण माफी का लाभ उठाया कुछ ऋण धारक नियमानुसार आंशिक राशि जमा कर समझौता किया शेष राशि समय सीमा के अंदर ऋण का भुगतान कर माफी का लाभ ले सकेंगे शाखा प्रबंधक युवराज डॉन बास्कोमिंज ने ऋण धारकों को अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बैंकिग नियमानुसार ऋण भुगतान पर मिलने वाले छूट का लाभ उठाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि अभियान के तहत अचूक ऋण धारक ऋण भुगतान करने पर छूट का लाभ ले सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऋण धारक शाखा या हमारे ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं योजना की समुचित जानकारी देते हुए अभियान के तहत बैंक द्वारा ऋण धारकों को भुगतान के दौरान मिलने वाली छूट के साथ ऋण संबंधित अन्य कई पहलुओं पर चर्चा की इस मौके पर बैंक प्रबन्धक युवराज डॉन बास्कोमिंज,आशीष कुशवाहा मैनेजर जनरल ऑफिस भोपाल,अविनाश कुशवाहा एईओ शिवनारायण ,रोहित कुमार फील्ड ऑफिसर नरेन्द्र मीना

बैंक स्टाफ सहित अन्य दर्जनों किसान उपस्थित थे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- ऋण वसूली को लेकर केनरा बैंक शाखा बैरसिया ने किया शिविर का आयोजन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com