सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ उत्सव के
अंतर्गत ग्राम पंचायत निपानिया सूखा मे मान. श्री महेंन्द्र सिंह सिसोदिया जी मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आदरणीया प्रज्ञा सिंह जी ठाकुर भोपाल लोकसभा एवं मान. श्री विष्णु खत्री जी विधायक बैरसिया ने स्वच्छता संवाद एवं ओडीएफ+ग्रामों की घोषणा की । साथ ही ग्राम पंचायत निपानिया सूखा के सामुदायिक स्वच्छता परिसर, चौपाल चबूतरा एवं सौर ऊर्जा का लोकार्पण किया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सम्मानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment