सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- मोदी के जन्मदिन पर नमो टीका नमो उपवन की तैयारी नजीराबाद और हरसिद्धि मंडल में बैठक आयोजित.
संतोष शर्मा बैरसिया-- आगामी 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन को बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान के रूप में मनाने की तैयारियों में पूर्ण रूप से जुड़ गई है ।इसी के तहत मंगलवार को भाजपा भोपाल ग्रामीण के अंतर्गत मंडल नजीराबाद और हरसिद्धि मंडल में कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल सिंह मीणा जिला उपाध्यक्ष एवं नजीराबाद मंडल प्रभारी राजमल कुशवाहा जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण शिल्पी जिला मंत्री एवं हरसिद्धि मंडल प्रभारी नरेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सेवा समर्पण अभियान 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा परंतु 15 से 23 सितंबर तक मंडल के प्रत्येक बूथ पर 111 नमो टीका के रूप में कोरोना वैक्सीन लगवाना है वही अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मंडल स्तर पर 17 सितंबर को प्रत्येक मंडल के 7 चिन्हित मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ अलग-अलग दिनांक में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे प्रत्येक मंडल पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित करना , 25 सितंबर को बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर गरीब बस्तियों अनाथालय अस्पताल में फल वितरण करना एवं विभिन्न सेवा कार्य करना है वहीं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 29 से 1 अक्टूबर तक प्रत्येक मंडल में एक स्थान चिन्हित कर नमो उपवन के रूप में 71 पौधों का रोपण होगा , 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त राशन बैग एवं अनाज का वितरण आदि विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मोन कवंर कमल सिंह मीणा नजीराबाद मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सक्सेना हरसिद्धि मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा जिला कार्यसमिति सदस्य गजेंद्र प्रताप सिंह सोलंकी (भम्मू बना) मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश पटेल सहित दोनों मंडलों के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment