सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता)
मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- क्षेत्र की ख़ुशहाली के लिए सोहाया से पदयात्रा कर करीला धाम के लिए निकले श्रद्धालु।
बेरसिया।। सोहाया गांव से श्रद्धालु पदयात्रा कर करीला धाम के लिए रवाना हुए यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर लोगो ने भव्य स्वागत किया गया पदयात्रा में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव भी शामिल हुए जिनका क्षेत्र के लोगो ने स्वागत किया यादव ने क्षेत्र और प्रदेस की खुशहाली के लिए मनोकामना की यह यात्रा पिछले 5 वर्षों से लगातार जारी है हिंगोनि पंचायत के सरपंच राजू यादव के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जाती है इसमें करीब 300 से 500 श्रद्धालु पदयात्रा कर 110 किलोमीटर की यात्रा तय करते हैं श्रद्धालु यहां पहुंच कर करीला स्थित माता जानकी के मंदिर में ध्वज चढ़ाते हैं और क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना करते है इसके बाद यहां सरपंच राजू यादव की ओर से प्रसादी वितरण की जाती है। बता दें कि यहां का इतिहास भगवान राम से जुड़ा माना जाता है मान्यता है कि माता जानकी ने लव कुश को करीला के जंगलों में स्थित आश्रम में जन्म लिया था लव कुश के जन्म के बाद अप्सराओं ने नृत्य कर खुशियां मनाई थी तभी से लोग यहां पर राई नृत्य करा कर माता को ध्वज चढ़ाते हैं इस बार पदयात्रा में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव पूर्व मंडी अध्यक्ष सत्यनारायण यादव सरपंच राजू यादव पार्षद रघु यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment