MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- युवा सिंधी मंच ने किया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत हिरदाराम साब के जी जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भड़ारे का प्रसाद वितरण किया गया।
जो शाशन की गाइडलाइन का पालन रखते हुए किया गया आयोजन सुबह 11 बजे से 12 राम धुनि 1 बजे से भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया जिनसे अनेक शदालुओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और संत जी के भंडारे प्रसाद ग्रहण किया युवा सिंधी मंच के अध्यक्ष जयराम नन्दवानी कहा संत महापुरुष कभी मरते नहीं है उनके जन्मदिवस उनकी पुण्यतिथि हमें याद दिलाते है आयोजन में वाढ़ 3 पार्षद महेश कुमार खटवानी रूपचंद सोनी लखन नदवानी दिनेश खुसलानी आसन चंदनानी नरिमल ककवानी लश्मंदास पेसवानी आशीष नंदवानी सोनू मोहित आधी उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment