728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सागर स्थित भारतीय सेना की "शाहबाज डिविजन" ने मनाया अपना 56 वाँ स्थापना दिवस।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- सागर स्थित भारतीय सेना की "शाहबाज डिविजन" ने मनाया अपना 56 वाँ स्थापना दिवस।


सागर में तैनात भारतीय सेना की प्रतिष्ठित 'शाहबाज डिवीजन' ने 18 सितंबर 2021 को अपना 56 वाँ स्थापना दिवस मनाया । इस ‘डिवीजन' का गठन 18 सितंबर 1966 को असम के रंगिया में माउंटेन डिवीजन के रूप में किया गया था ।  गठन  के पश्चात, पिछले 56 वर्षों में डिविजन ने अपनी भूमिका को निभाते हुए भारतीय सेना में अपने लिए एक विशेष स्थान बनाया है और एक सशक्त टुकड़ी के रूप में सभी क्षेत्रों में अपनी क्षमता को साबित किया है।डिवीजन ने अपनी स्थापना के बाद से भारत के सभी प्रमुख सैन्य अभियानों में भाग लिया है ।


"ऑपरेशन कैक्टस लिली" के समय शकरगढ़ क्षेत्र में महत्वपूर्ण दायित्व निभाया वहीं दूसरी ओर "ऑपरेशन पवन" के दौरान फॉर्मेशन  ने  अपनी निपुणता और कार्य कुशलता का उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हुए युद्ध क्षेत्र में शांति लाने मे अहम भूमिका निभाई  थी।शहबाज डिवीजन को जो भी ख्याति मिली है उसमे उसके उन शूरवीरों का अमूल्य योगदान है जो देश के खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान दे कर हमेशा के लिए अमर हो गए । उन सभी शूरवीरों के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतू, स्थापना दिवस के अवसर पर शाहबाज युद्ध स्मारक पर एक श्रद्धांजलि समारोह का भी आयोजन किया गया।शाहबाज डिवीजन के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग अफिसर, मेजर जनरल भावनीश कुमार ने सभी रैंकों और उनके परिजनों को बधाई दी । इसके साथ ही उन्होंने सभी को हर समय युद्ध  तैयारियों की उच्च स्थिति बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सागर स्थित भारतीय सेना की "शाहबाज डिविजन" ने मनाया अपना 56 वाँ स्थापना दिवस। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com