सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- बैरसिया विधानसभा की बेटी अल्पी रही लैक्मे एकेडमी ब्राइडल फैशन शो 2021 की विनर।
बैरसिया।। बैरसिया के छोटे से गाँव की बेटी अल्पी सूरज दांगी ठाकुर ने लैक्मे एकेडमी ब्राइडल फैशन शो 2021 की विनर रही यक आयोजन प्रोफेशनल मेकअप कैटेगरी शो को लैक्मे एकेडमी भोपाल द्वारा आयोजित किया था आयोजन भोपाल के आशिमा मॉल मैं संपन्न हुआ जिसमे दो राउंड हुए थे एक स्टूडेंट राउंड और दूसरा प्रोफेशनल राउंड जिसमें अल्पी दांगी ठाकुर को प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट विनर का खिताब प्राप्त हुआ है 14 साल की छोटी उम्र में अल्पी दांगी ठाकुर ने प्रोफेशनल एक्सपर्ट जैसा काम किया जो कि उन्होंने कोरोना काल के चलते लॉकडाउन में रहते हुए घर में ही प्रैक्टिस और मेकअप टूल्स मटेरियल यूज़ किए जिसमे आयोजन समिति द्वारा अल्पी को प्राइस में लेक्मे शील्ड एवं शेसय अवार्ड से नाबाज़ा गया है
आपको बता दे की अल्पी सूरज दांगी ठाकुर बैरसिया के सगोनी कला गाँव की निवाशी है और अभी महज 14 वर्ष की है और वह 9 वी कक्षा की पढ़ाई भोपाल के सेंट थेरेसा गर्ल्स स्कूल पिपलानी भेल से जारी है और उनका फैशन की फील्ड में आगे बहुत बड़ा मुकाम हाशिल करने का सपना है।
0 Comments:
Post a Comment