सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने आयोजित किया शहीद-ए-आजम भगत सिंह
बैरसिया।। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग ग्लोबल प्राइड अवार्ड समारोह सेक्टर 12 करनाल हरियाणा में आयोजित हुया कार्यक्रम में फिल्म व टीवी अभिनेत्री उपासना सिंह, बॉलीवुड गायक शंकर साहनी, शहीद भगत सिंह के भतीजे किरनजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिसमे बेरसिया शीतल नगर वार्ड 18 निवासी विवेक सक्सेना स्टेट डारेक्टर को ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इस पुरुस्कार से सम्मानित नगर की प्रतिभा को सम्मनित होने की सूचना से नगरवाशी एवं शुभचिंतको में खुसी की लहर छा गई शुभ चिंतको ने उन्हें शोसल मीडिया के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित के है।
0 Comments:
Post a Comment