AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- लालघाटी में हुआ संविधान के रास्ते कार्यक्रम में अलग-अलग विधाओं के वक्ताओं ने संविधान के रास्ते कार्यक्रम पर अपने-अपने विचार रखे।
विगत दिवस 12 सितंबर 2021 को लालघाटी में एक परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में अलग-अलग विधाओं के वक्ताओं ने संविधान के रास्ते कार्यक्रम पर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम संयोजक आनंद सबधाणी ने बताया कि हमारी युवा पीढ़ी को भारत के इतिहास के बारे में संपूर्ण जानकारी हो, उन्हें यह भी मालूम होना चाहिए, कि हमारे देश को आजादी कैसे मिली एवं आजादी के बाद 70 सालों में देश में क्या-क्या हुआ, इन सब से अवगत हमारी युवा पीढ़ी रहे, इसी उद्देश्य से ही आज की परिचर्चा प्रेरित रही।
परिचर्चा में प्रथम वक्ता के रूप में प्रशांत पाठक ने 1947 के पूर्व की बातें और इतिहास के बारे में श्रोताओं को अवगत कराया, इसके बाद दूसरे वक्ता के रूप में अवनीश भार्गव ने कोरोना काल की अव्यवस्थाओं के बारे में एवं कोरोना से कैसे मुकाबला किया जा सकता था इस बारे में जानकारी दी, तीसरे वक्ता के रुप में पधारे ललित सेन ने आजादी से लेकर आज तक 74 सालों में देश में क्या-क्या हुआ इस बारे में प्रकाश डाला, अंतिम वक्ता के रूप में दिनेश कुमार मेंघानी ने अखंड भारत के सही मायने बताए। कार्यक्रम में श्रोताओं के रूप में शामिल होकर कैलाश मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, जगदीश असवानी, अशोक मारन, धीरज गोस्वामी, रवि पंथी, जीतू बलुआ, आनंद सिंह, रोहित कुमार, अंकित श्रीवास्तव, मनोज कुमार, महेश गुरबनी, जितेश खानचंदानी, अंकित भार्गव, मनोज पंथ आदि ने ज्ञानार्जन किया।
0 Comments:
Post a Comment