सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का हुआ आयोजन।
बैरसिया।। गुरुवार को जन कल्याण और सुराज के ( 20 साल ) के अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ओर से कृषि अद्यो संरचना निधि के अंतर्गत राशि और मिनिकिट का वितरण कार्यक्रम गुरुवार को दोपहर 3.00 बजे से आयोजित किया गया इस अवसर पर परियोजना संचालक आत्मा भोपाल द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र , नवीबाग , भोपाल में कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें विकासखण्ड बैरसिया / फंदा भोपाल विभिन्न ग्रामों के कृषक उपस्थित हुये इस कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य लगभग तैयार हो चुकी खरीफ फसलों की उचित अवस्था पर कटाई गहाई , भण्डारण एवं आने वाले रबी मौसम के लिए भोपाल जिले के लिए उपयुक्त फसलो की कृषि कार्यशाला किस्मों का चुनाव , नवीन पद्धतियों का समावेश , मौसम परिवर्तन का फसलों पर प्रभाव कृषि में मशीनीकरण एवं यंत्रो के उपयोग एवं महत्व संबंधी जानकारी , पशुपालन संबंधी जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम में उपस्थित जिले के प्रगतिशील कृषको द्वारा अपने प्रक्षेत्र पर किये गए प्रयोग एवं अनुभवों से अन्य कृषको एवं वैज्ञानिकों को अवगत कराया गया इसके अतिरिक्त वरिष्ठालय से प्राप्त निर्देशानुसार जैविक मलचिग विषय पर विस्तार से किसानों से परिचर्चा की गई साथ ही वैज्ञानिक परिचर्चा के बीच मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लाईव वेब स्ट्रीम के माध्यम से कृषको को कार्यक्रम से जोडा गया इसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के हेड डॉ दीपक सिंह , दिनेश कुमार द्विवेदी , डॉ प्रभात त्रिपाठी , पशुपालन विभाग से डॉ के.के. साहू एवं आत्मा भोपाल का समस्त तकनीकी अमला उपस्थित रहा।
0 Comments:
Post a Comment