728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- क्षेत्र में लगी 1638 कोरोना वैक्सीन ग्राम के दर्जनों लोगों के साथ पत्रकार शर्मा ने भी लगवाया दूसरा डोज।

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- क्षेत्र में लगी 1638 कोरोना वैक्सीन ग्राम के दर्जनों लोगों के साथ पत्रकार शर्मा ने भी लगवाया दूसरा डोज।


बैरसिया।। यहां प्रदेश में कोरोना का असर कम हो गया है वहीं अब सरकार जोर-शोर से प्रदेश में संपूर्ण वैक्सीनेशन के लिए जुट गई है इसी के तहत बैरसिया क्षेत्र में एसडीएम राजीवनन्दन श्रीवास्तव के निर्देशन में तीन दिवसीय वैक्सीनेशन महा अभियान शुरू हो गया है जिसमें बैरसिया क्षेत्र में प्रथम दिन अच्छा परिणाम देखने को मिला बैरसिया सीबीएमओ डॉ किरण वाडिबा ने बताया कि यह महाअभियान 16 सितंबर से शुरू होकर 18 सितंबर तक चलेगा जो कोरोना प्रभारी डॉ उपेंद्र कुमार घोटे की निगरानी में सुचारू रूप से चलेगा वही प्रथम दिन नजीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 1638 टीके लगे जिसमें को वैक्सीन के 376 डोज एवं कोवीशील्ड के 1262 दोज लगाए गए वही प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेंद्र कुमार एवं डॉ अंकित श्रीवास्तव ने सत्र के दौरान पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर टीकाकरण का जायजा लिया वहीं इस दौरान नजीराबाद निवासी पत्रकार संतोष शर्मा भी ग्राम के दर्जनों लोगों को जागरुक कर अपने साथ टीकाकरण स्थल पर लेकर पहुंचे जहां स्वयं पत्रकार शर्मा ने अपना दूसरा डोज लगवाया और अपने साथ गए ग्रामीणों को भी वैक्सीन लगवाई इस दौरान शर्मा ने बताया कि मैंने अपना पहला दोज भी 21 जून से शुरू हुए महाअभियान में लगवाया था और आज फिर 16 सितंबर को शुरू हुए महा अभियान में अपना दूसरा डोज लगवाया है वही शर्मा ने कहा कि मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने दोनों डोज लगवा लिए हैं और अब हम कोरोना से पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं वहीं शर्मा ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने अपने परिवार जनों को वैक्सीन के दोनों दोज लगवाए  जिससे आप अपने परिवार को कोरोना महामारी से बचा सके वहीं इस दौरान सुपरवाइजर रामनाथ पारस एमपीडब्ल्यू शेखर कुमार एएनएम श्रीमती उर्मिला सिंह श्रीमती शांति शुक्ला एबीड़ी रघुवीर कुशवाहा भगवती प्रसाद श्रीवास पंचायत सचिव मेहरबान सिंह सहायक सचिव गोविंद देवड़ा बीएलओ लक्ष्मण गुर्जर आशा कार्यकर्ता रीना शर्मा शारदा श्रीवास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता श्रीवास लीना मेश्राम सुमन टेलर पंचायत कर्मी जितेंद्र विश्वकर्मा भी अपनी ड्यूटी पूर्ण जिम्मेदारी से निभाते नजर आए।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- क्षेत्र में लगी 1638 कोरोना वैक्सीन ग्राम के दर्जनों लोगों के साथ पत्रकार शर्मा ने भी लगवाया दूसरा डोज। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com