AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- चालाक मुगलों की फूट-नीति का वर्णन कर रहा था राजपूत समाज को ठेस पहुंचाना मकसद नही : रामेश्वर शर्मा
हिंदुत्व के रक्षक राजपूतों से क्षमा चाहता हूँ। राजपूत समाज शुरू से हिंदुत्व का रक्षक रहा है आदि काल से आज तक क्षत्रिय वीरों की गाथाएं देश को गौरवान्वित करती रही है। मैं रामेश्वर शर्मा सदैव हिंदुत्व के रक्षक महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान की वीर गाथाओं का गौरव गान करता रहा हूँ। इतिहास में भले ही अकबर को महान बताया गया हो लेकिन मेरे लिए अकबर नहीं महाराणा प्रताप महान हैं। सागर में आयोजित *हिंदुत्व धर्म संवाद* कार्यक्रम में अकबर एवं जोधा बाई के प्रसंग के वर्णन का उद्देश्य मुगलों की चालाकी और फूट-नीति का उल्लेख करना था। महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी और पृथ्वीराज चौहान से प्रेरणा पाकर हिंदुत्व के लिए लड़ने वाला रामेश्वर शर्मा कभी राजपूत समाज पर उंगली उठा ही नहीं सकता। लेकिन फिर भी मेरे किसी शब्द से मेरे किसी भी राजपूत हिंदू भाई को किंचित मात्र भी ठेस पहुंची हो तो आपका भाई रामेश्वर शर्मा 100 बार आपके सामने झुकने को तैयार है और आपसे इस हेतु क्षमा चाहता है।
0 Comments:
Post a Comment