AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत गौ रक्षा समिति के सदस्य द्वारा सुंदरकांड भजन संध्या के आयोजन किया गया
संत गौ रक्षा समिति के सदस्य स्वर्गीय श्री राकेश दुबे स्मृति में सैनिक कॉलोनी कांजी हाउस के पास उज्जैन महाकाल से पधारे चेतन स्वरूप द्वारा गीता पाठ एवं पिंडदान का आयोजन शाम 8:00 बजे सुंदरकांड भजन संध्या के आयोजन में गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामप्रवेश दास जी महाराज दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें श्रद्धा श्री राकेश दुबे की धर्मपत्नी दीपाली दुबे ने भोपाल के विद्वान कथा व्यास पंडित मनोज शास्त्री पंडित परमानंद शास्त्री पंडित योगेंद्र शास्त्री पंडित चंद्रभान उपाध्याय पंडित राम मोहन तिवारी सम्मान करके आशीर्वाद लिया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए विश्व हिंदू परिषद विशेष संपर्क प्रमुख विशाल पुरोहित कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा गांधीनगर मंडल के महामंत्री राधे महाराज पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल मनसुखानी विश्व हिंदू परिषद रूप कुमार सोनी अनेक लोग सम्मिलित हुए पंडित रवि पटेरिया ने कहा कोरोना काल में मृतक आत्मा के लिए आयोजन किया गया परम ब्रह्म परमेश्वर से उनकी आत्मा प्रभु के चरणों में स्थान दे
0 Comments:
Post a Comment