728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- प्रकाश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- प्रकाश  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया


संत हिरदाराम नगर  प्रकाश  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एडिशनल एसपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल एवं विशिष्ट अतिथि आदरणीय फादर फ्रैंकलीन, विद्यालय प्रबंधक फादर हबील मिंज, फादर अलैक्जेंडर उप प्राचार्य सिस्टर सैलमी,  आदि उपस्थित रहे!


विद्यालय प्राचार्य आदरणीय फादर किशोर सुरीन ने, सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सर्वप्रथम बैंड ग्रुप द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्राचार्य फादर किशोर सुरीन ने अपने उद्बोधन में बताया की अजय चौकसे ने पत्रकार बनकर प्रकाश विद्यालय का नाम रोशन किया है!  मैं उन का तहे दिल से स्वागत करता हूं तथा स्कूल की तरफ से उनका सम्मान भी किया गया!


  अजय  हर गतिविधियों में सहयोग प्रदान करते रहते हैं। मुख्य अतिथि महोदय ने हेड बॉय निखिल तिवारी एवं हेड गर्ल शिवानी गर्ग मंत्री परिषद एवं हाउस लीडर को शपथ दिलाई एवं थीम डांस द्वारा वार्षिक थीम को दर्शाया गया। विद्यालय पी.आर.ओ कासिम खान व विद्यालय सचिव  मानसी मुले भी समारोह में मौजूद रहे!धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का शुभ समापन हुआ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

2 Comments:

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- प्रकाश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com