MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- आयुष्मान कार्ड योजना जन जन तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है - रामेश्वर शर्मा
सब लोग आरोग्य रहे इसलिए प्रधानमंत्री मोदी की आयुष्मान कार्ड योजना जन जन तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है - रामेश्वर शर्मा संत नगर - संत नगर मण्डल एवं गांधीनगर मण्डल के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा, समर्पण अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजन को फूल माला पहनाकर... बेसाखी, ध्वनि यंत्र, चश्मा, उपकरण का वितरण माननीय श्री विधायक रामेश्वर शर्मा जी की मुख्य उपस्थिति मैं दिया गया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की भाजपा सरकार देश मैं सामाजिक सेवा के कार्य करती आ रही है उसी को निरंतर करते हुए हर गरीब को एक अच्छा कल देना चाहती है जिसमें वह आरोग रहे आत्मनिर्भर बने देश तरक्की करें.हर और खुशहाली हो के इस लक्ष्य को लेकर 7 अक्टूबर तक यह सामाजिक कार्य चलते रहेंगे..
इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला प्रभारी बलवीर यादव, राम बंसल, संत नगर मंडल अध्यक्ष कमल वीधानी, गांधी नगर मंडल अध्यक्ष योगेश वासवानी, महामंत्री सूरज यादव, महामंत्री बबलू चावला, महामंत्री राधे महाराज, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदू भैया, कार्यक्रम प्रभारी गुलाब जेठानी, महेश खटवानी, राजू मीणा, माखन राजपूत, चन्दू भैया, किरण वाधवानी, सीमा लालवानी, मुस्कान, उमेश नागर, सुमित आहूजा, हर्षित दुबे, शेटटी चंदानी, लवीन मनसुखानी, शंकर मेघानी,राजेश पेसवानी, संतोष नाथ, राजेश लालवानी, आकाश राजपूत, रीना जी, सतीश जैन, धीरज, बिहारीलाल सराफ, विजय डोडानी, मिथलेश गुप्ता, महेन्द्र शर्मा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
कमल वीधानी
0 Comments:
Post a Comment