सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- किसान मिलन समारोह का आयोजन कार्यक्रम में किसानों को दी विभिन्न योजनाओ की जानकारी।
बैरासिया।। भारतीय स्टेट बैंक शाखा बैरसिया द्वारा किसानों के बहु आयामी विकास और योजनाओं को कार्यरूप देने के लिए गुरुवार को कृषि उपज मंडी समिति बैरसिया परिसर में किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान भोपाल क्षेत्र द्वितीय के क्षेत्रीय प्रबन्धक हरप्रीत सिंह छावड़ा एवं मुख्य प्रबंधक शैलेश चतुर्वेदी मुख्य प्रबंधक हरीशंकर सिरस्या क्षेत्र अधिकारी देवराज शेखर एवं अंकुश बाजपेई आदि ने क्षेत्र के किसानों को कृषि ट्रेक्टर स्वर्ण एवं अन्य कृषि संबधित ऋणों सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक हरप्रीत सिंह छावड़ा द्वारा मत्स्य पालन के लिए मछुआरों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।किसानों के साथ साथ नगर के ट्रेक्टर डीलरों ने भी जानकारी सांझा की ।कार्यक्रम का संचालन भारतीय स्टेट बैंक शाखा बैरसिया के मुख्य प्रबंधक हरी शंकर सिरस्या कर रहे थे क्षेत्र अधिकारी देवराज शेखर ने कार्यक्रम में पधारे सभी किसानों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया
किसान मिलन समारोह में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी कर्मचारी ट्रेक्टर डीलर सहित बैरसिया क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment