सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- मोटर्स का शुभारंभ केटरोन कंपनी की ई-बाईक लॉन्च।
बैरसिया - पेट्रोल हुआ 110 के पार हो जाओ केटरोन ई वाईक पर सवार मात्र 8 रु में चलेगी 100 किलोमीटर के पार का नारा दिया संचालक गजेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि यह केटरोन इलेक्ट्रिक बाइक ध्वनि प्रदूषण रहित रखरखाव फ्री नो आरटीओ नो पेट्रोल ई बाइक है जो आज मध्यम वर्गीय परिवार को एक सुखद अनुभव कराती है उद्घाटन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा पूर्व जिला ग्रामीण महामंत्री राजमल कुशवाहा वरिष्ठ समाजसेवी दीपक दुबे भाजपा जिला ग्रामीण महामंत्री लक्ष्मीनारायण शिल्पी कुबेर सिंह गुर्जर नरेंद्र सिसोदिया जितेन्द्र वघेल दीपक गुप्ता दिनेश श्रीवास्तव राधेश्याम कुशवाहा दिनेश जोशी राजेश ठाकुर प्रदीप साहू सहित नगर के नागरिकगण उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment