AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया "सिंधी सिने जगत" पुस्तक का विमोचन
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को सिन्धी पुस्तक "सिंधी सिने जगत" का विमोचन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी, वरिष्ठ साहित्यकार अशोक छाबड़िया एवं सिंधी फिल्म एक्ट्रेस डिम्पल नावानी एवं नरेश लखानी उपस्थित थे।
सिंधी एक्टर्स पर आधारित है ये पुस्तक :"सिंधी सिने जगत पुस्तक के लेखक अशोक छाबड़िया ने बताया कि इस पुस्तक में 1940 से लेकर आजतक जिन भी सिंधी कलाकारों ने हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दिया है। उनका परिचय इस पुस्तक में दिया गया है। समाज के जो लोग हिन्दी सिनेमा में अहम भूमिका निभा कर समाज का नाम रोशन कर चुके हैं। उनका सारा विवरण इस पुस्तक में विस्तार से दिया गया है। छाबड़िया ने बताया कि आज तक 44 सिंधी किरदारों ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है। इन कलाकारों में फिल्म एक्ट्रेस साधना, बबीता, राजकिरण, रणवीर सिंह, रेनुका इसरानी, शीला रमानी, दिलीप ताहिल, संगीता बिजलानी, मेक मोहन, सुधीर, प्रीति झंज्ञानी, पूनम चंडीरामानी, क्यारा आडवाणी, किट्टू गिडवानी से लेकर कई अन्य कलाकारों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही आजतक बनी सभी सिंधी फिल्मों के बारे में बताया गया है।
0 Comments:
Post a Comment