728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- जीवित्पुत्रिका महाव्रत के शुभ अवसर पर भोजपुरी समाज ने घाट पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- जीवित्पुत्रिका महाव्रत के शुभ अवसर पर भोजपुरी समाज ने घाट पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया।


 भोजपुरी समाज का जीवित्पुत्रिका निर्जला महाव्रत  नहाए खाए के साथ शुरू हुआ भोजपुरी एकता मंच समिति के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया की घाट पर एनडीआरएफ होमगार्ड गोताखोर लाइफ जैकेट के साथ तैनात रहेंगे साथ ही भोपाल जिले का  महिला पुलिस सुरक्षा बल की व्यवस्था रहेगी 

 यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोजपुरी एकता मंच समिति के तत्वधान में भोजपुरी समाज के सौभाग्यवती महिलाएं अपने पुत्रों की दीर्घायु के लिए कामना करेंगी तिथि अष्टमी  दिनांक 29 सितंबर को स्थान गंगा छठ घाट शीतल दास की बगिया कमला पार्क वाली घाट पर भोजपुरी समाज की महिलाओं का  दोपहर 3:30 से घाट पर  का आगमन होगा बड़े झील में स्नान करने के उपरांत नए कपड़े धारण कर अक्षत धूप दीप चंदन रोली मिट्टी के वेदी बनाकर बढ़ियाड़ के पेड़ स्थापित कर जीवित्पुत्रिका महाव्रत कथा धर्मात्मा जीमूतवाहन एवं सियार सियारिन समाज की महिलाएं सामूहिक रूप से  कथा कहती एवं सुनाती  हैं पूजा अर्चना आरती  करती हैं गले में जितिया धारण करती हैं

 तिथि नवमी 30 सितंबर को प्रातः स्नान करने के उपरांत सभी महिलाएं अपना निर्जला व्रत मरुआ की रोटी एवं तुरई की सब्जी प्रसाद में ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ती हैं जिसे पारण कहते हैं यह निर्जला व्रत 36 घंटे का होता है

 इस अवसर पर भोजपुरी एकता मंच समिति  की ओर से नि:शुल्क के जीवित्पुत्रिका व्रत कथा का पुस्तिका एवं पूजन की सामग्री का वितरण किया जाएगा

 जीवित्पुत्रिका महाव्रत के शुभ अवसर पर भोपाल भोजपुरी समाज एवं  भोपाल नगर पालिक निगम के सहयोग से घाट की साफ सफाई कर सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे कुंवर प्रसाद, कौशल झा,योगेंद्र प्रसाद सिंह,लोक  गायिका अनमोल सिंह,डॉ ओ एन यति,शिव वचन प्रजापति,धीरेंद्र कुमार,विजय कुमारएवं नगर निगम के सफाई कर्मचारी गण उपस्थित रहे

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- जीवित्पुत्रिका महाव्रत के शुभ अवसर पर भोजपुरी समाज ने घाट पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com