728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने निकाली साइकिल रैली ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिखाई हरि झंडी।

 सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने निकाली साइकिल रैली ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिखाई हरि झंडी।


स्वतंत्र भारत की 75 वी वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव बैरसिया।। आजादी का अमृत महा उत्सव के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने साइकिल रैली निकाली जो की भोपाल से प्रारंभ होकर बैरसिया स्थित वाइट हाउस पहुंची बैरसिया के विभिन्न मार्गो से होती हुई यह साइकिल रैली 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन राजघाट पर संपन्न होगी इन रैली का रूट्स तय किया गया है कि वह देश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगी आपको बता दें की भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 24 साइकिल चालक इस रैली में हिस्सेदारी कर रहे हैं यह साइकिल रैली बैरसिया से नजीराबाद गुना शिवपुरी झांसी ग्वालियर आगरा अलीगढ़ से नोएडा होते हुए कुल 957 किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली राजघाट पहुंचेगी साइकिल रैली की शुरुआत गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर की इसी कड़ी में गुरुवार को बैरसिया के व्हाइट हाउस में पुलिस बल और बैरसिया के नागरिकों द्वारा साइकिल चालकों का भव्य स्वागत किया गया और बेरसिया थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर आगे की यात्रा के लिए रैली को रवाना किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने निकाली साइकिल रैली ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिखाई हरि झंडी। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com