सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- सिविल अस्पताल बैरसिया में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन की जरूरी सामग्री वितरण।
बैरसिया।। गुरूवार को प्रधानमंत्री के 71 वे जन्मदिवस को सेवा समर्पण अभियान के अन्तर्गत सिविल अस्पताल बैरसिया में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विकलांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ट्रायसाइकिल बैसाखी, एवं अन्य आवश्यक उपकरण वितरित कर, प्रमाण प्रदान किए गए शिविर में 87 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 52 लोगो के आवेदन स्वीकृत किए गए 35 आवेदन ऐसे रहे जो 40 प्रतिशत से कम विकलांगता के दायरे से कम रहे जिन्हें रिजेक्ट किया गया 20 लोगो को ट्राईसाइकिल बैसाखी सहित अन्य जरूरी उपकरण वितरित किए गए।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बिष्णु खत्री, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष केदार सिह मंडलोई उपाध्यक्ष राजमल कुशवाहा उपाध्यक्ष कुबेर सिह गुर्जर नगर मंडल अध्यक्ष आशीष सारडा अनुविभागीय अधिकारी राजीवनन्दन श्रीवास्तव सीबीएमओ किरण वाड़ीवा रोगी कल्याण समिति सदस्य दीपक दुबे नरेन्द्र शर्मा बीसीएम प्रवीण मालवीय एमपीएस अर्जुन सिंह एमपीडब्ल्यू सहित अस्पताल स्टाफ हितग्रामी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
0 Comments:
Post a Comment