AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल , करोंद में संत जी की जंयती पर हुआ सादगीपूर्ण आयोजन।
परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के पवित्र आशीष की छाया में , उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के स्नेह पूर्ण मार्गदर्शन में , शहीद हेमू कालानी ऐजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउडेंशन स्कूल एवं केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल, करोंद में संत जी की जंयती के कार्यक्रम का सादगीपूर्ण आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश लालवानी जी , समस्त शिक्षिकाओं ने माँ सरस्वती , माँ भारती और संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया । सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आॅनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से अपने शब्दों द्वारा संत जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। नन्ने बच्चों ने संत जी की वेशभूषा धारण कर उनका पुण्य स्मरण किया। शिक्षिकाओं द्वारा रामधुन का गायन किया गया।
संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के द्वारा दर्शाए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी अपना संपूर्ण जीवन समाज कल्याण और बच्चों को संस्कारित करने में अनवरत् समर्पित कर रहे हैं। श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने जो करुणा और कल्याण का भाव संत जी के सान्निध्य में पाया है वही भाव वे हम सभी को अपने मागदर्शन में प्रदान कर रहे हंै। शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान के सभी कर्मठ सदस्य संत जी की इच्छानुसार ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रचार-प्रसार का कार्य पूर्ण निष्ठा से कर रहे हैं। संत जी की जंयती के पुण्य अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश लालवानी ने कहा कि संत जी का आशीर्वाद रुपी वृक्ष फल-फूल खिल रहें हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य रुपी शाखाओं पर निःस्वार्थ भाव से किए गए कर्म रुपी फल खिल रहे हैं। हम सभी सौभागयशाली हैं कि हमें इस विशाल वृक्ष की टहनियाँ और पत्तियाँ बनकर कार्य करने का अवसर मिला है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़कर हम सभी को समाजकल्याण के पवित्र भाव से कार्य करने की प्रेरणा श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी से निरंतर प्राप्त हो रही है। सभी को संत जी की शिक्षा के अनुसार ही जीवन निर्वाह करने का प्रयास करना चाहिए।
0 Comments:
Post a Comment