सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- कृषक प्रतिनिधि मंडल एवं अधिकारी कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा....
बैरसिया।। भोपाल उपसंचालक कृषि एवं परियोजना संचालक आत्मा जिला भोपाल के पद पर स्थानांतरित श्रीमती सुमन प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया । नये अधिकारी का स्वागत विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ - साथ आत्मा अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त कृषकों के समूह ने भी स्वागत किया इस अवसर पर पूर्व प्रभारी उपसंचालक कृषि एस,एन, सोनानिया का भोपाल जिले में आत्मा अंतर्गत किये गये कार्यों के लिए सम्मान भी कृषकों के समूह द्वारा किया गया ।
उपसंचालक श्रीमती सुमन प्रसाद ने मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं किसानों तक कैसे पहुंचे एवं आगामी फसल में कम लागत में अधिक उत्पादन फसल चक्र एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक कैसे करें। अवसर पर उपस्थित उन्नतसील कृषक मनोहर पाटीदार परवलिया सड़क , माधोसिंह दांगी खजूरिया रामदास बैरसिया , राजमल मारण , आनंद करोलिया, सुरेश माधव ,विजय दांगी, महेश मीणा एवं विभाग के अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव,एस. के. शर्मा, अमित प्रताप सिंह, अखिलेश सोनानिया ,आत्मा परियोजना एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ,
0 Comments:
Post a Comment