728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- 200 करोड़ से हुज़ूर विधानसभा के गांवों को मिलेगा नल से जल विधायक रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों के साथ किया मंथन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- 200 करोड़ से हुज़ूर विधानसभा के गांवों को मिलेगा नल से जल विधायक रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों के साथ किया मंथन 


गाँव के हर घर को नल से जल देना मेरी प्राथमिकता थी इस कार्य को हम जल्द ही पूरा करने जा रहे है -रामेश्वर शर्मा जल जीवन मिशन के अंतर्गत होगा कार्य, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री का विधायक शर्मा ने माना आभार भोपाल।  200 करोड़ रुपए की लागत से हुज़ूर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले गांवों के हर घर को नल से जल दिए जाने की योजना को शासन द्वारा मंजूरी मिल गयी है । केरवा समूह जल प्रदाय योजना एवं हलाली समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत हुज़ूर विधानसभा के 105 गांवों तक पानी पहुँचेगा । यह जानकारी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी । ज्ञात हो कि गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने मालवीय नगर स्थित युवा सदन कार्यालय पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण कार्ययोजना की समीक्षा की । इस दौरान मुख्य अभियंता पीएचई अजय जैन, मुख्य अभियंता जल निगम एस एस गौड़, अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन, कार्यपालन यंत्री एस के मालवीय, महा प्रबंधक जल निगम श्री मगरदे  उपस्थित रहे । विधायक शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के अंतर्गत सम्पूर्ण देश मे हर घर को नल से जल देने की दिशा में बहुत तेजी से काम चल रहा है . आज़ादी के 70 साल बाद भी हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्र शुद्ध पेय जल एवं उन्हें नल से जल प्राप्त नही हो सका । प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश की इस जटील समस्या को खत्म करने के लिए लाल किले की प्राचीर से जल जीवन मिशन की घोषणा की गयी और निश्चित रूप से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग से गांव गांव पानी पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है । इसी तारतम्य में हुज़ूर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो में भी इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ जनता को मिलेगा ।  श्री शर्मा ने कहा कि हुजूर विधान सभा के गाँवों को जल-जीवन मिशन से पानी उपलब्ध होगा और यहाँ जल संकट की समस्या पूर्ण रूप से खत्म हो जायेगी । पेयजल योजना को साकार करने के लिये विस्तृत रूप रेखा के साथ ही इंजीनियरों की जिम्मेदारी तय करना और समय-सीमा में कार्य को पूरा करने के लिये अधिकारियों को विधायक रामेश्वर  द्वारा दिशा निर्देश दिये गये।


समीक्षा बैठक में अफसरों को दिये ये निर्देश 


1. निर्माण एजेंसी योजना का कम से कम 10 साल तक मेंटेनेंस करे.


2. जीपीएस सिस्टम अथवा नयी टेक्नोलॉजी से मॉनिटरिंग की जाए . 

3. पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री नल जल योजना को नवीन समूह पेय जल प्रदाय योजना के साथ जोड़ा जाए साथ ही इनका संचालन भी एक साथ ही किया जाए । 

4. योजना नियत समय मे पूर्ण हों, नियत समय से अधिक समय लगने की दशा में प्रतिदिन संबंधित एजेंसी से पेनल्टी वसूली जाए । 


इस तरह के अनेक निर्देश विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा अधिकारियों को दिए गए ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- 200 करोड़ से हुज़ूर विधानसभा के गांवों को मिलेगा नल से जल विधायक रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों के साथ किया मंथन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com