728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में संकाय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में संकाय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन।


मंगलवार, दिनांक 07 सितम्बर, 2021 को संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय, भोपाल में टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा लीडरषिप कनेक्ट विषय पर संकाय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री अष्विनी राव, वरिष्ठ निदेषक, एच.आर., सदरलैंड उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्देष्य संकाय सदस्यों में नेतृत्व कला एवं कौषल को उन्नत करना था।


इस अवसर पर स्वागतीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि वर्तमान संदर्भ में गुणवत्ता षिक्षा महत्वपूर्ण बन गयी है। सीखना एक सतत् प्रक्रिया है। अकादमिक उत्कृष्टता के लिए नेतृत्व संबंधी पहलुओं को जानने की आवष्यकता है। इस विषय में यह सत्र सभी के लिए लाभप्रद होगा। मुख्य वक्ता श्री अष्विनी राव ने अपने वक्तव्य में कहा कि सफलता के लिए कोई शाॅर्टकट नहीं होता है। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभिन्न कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। नेतृत्व एक कला है। मुख्य पद पर कार्य करते हुए अथवा किसी दल का नेतृत्व करते हुए सक्रियता, सकारात्मकता, संप्रेषणीयता, कार्य की प्राथमिकता तथा रचनात्मकता आदि का अभ्यास करना आवष्यक है। प्रत्येक नेतृत्वकर्ता को रणनीति तैयार करना चाहिए। धैर्य, संगतता, परिणाम के अंत तक ध्यान देना एवं नवाचार नेतृत्व के मुख्य बिन्दु हैं। अंत में प्रष्नोत्तर सत्र के अंतर्गत सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। 

महाविद्यालय प्रबंधन ने वेबिनार के सफल आयोजन हेतु समस्त टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में संकाय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com