AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत हिरदाराम साहिबजी का अवतरण दिवस
21 सितम्बर, 2021 मंगलवार को महाविद्यालय प्रांगण में संत हिरदाराम साहिबजी का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी ऐज्यूकेषनल सोसायटी के सचिव श्री ए.सी. साधवानीजी ने छात्राओं को संतजी जीवन दर्षन से परिचय कराया तथा श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी का संदेष देते हुए कहा कि हमें समाज में उत्पन्न 5 बुराइयों - मोह, माया, लोभ, काम और क्रोध से दूर रहना चाहिए एवं समाज सेवा कर अपने जीवन के सभी कर्तव्यों को भली-भांति पूर्ण करना चाहिए। आपके द्वारा सभी छात्राओं को अपने जीवन में समाज सेवा का संकल्प लेने और मानव सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। तदोपरान्त समस्त स्टाॅफ एवं उपस्थित छात्राओं द्वारा संतजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर सुबह सुखमनी साहिब का पाठ कर अरदास की गई तद्पश्चात् सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबंधन के उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी एवं समस्त शैक्षणिक स्टाॅफ उपस्थित थे।
श्रीमती नेहा नायर डाॅ. डालिमा पारवानी
प्रभारी. छात्र संगठन
0 Comments:
Post a Comment