728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- बहनों ने बनाई 71 फिट लंबी मोदी जी के चित्र की रंगोली आतंकवाद पर वार, गरीब को उपहार।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- बहनों ने बनाई 71 फिट लंबी मोदी जी के चित्र की रंगोली आतंकवाद पर वार, गरीब को उपहार।


धन्यवाद जनहितैषी, मोदी सरकार लिखित रंगोली* *के साथ  71 जनहितैषी योजनाओं के 71 हितग्राहियों ने हवा में गुबारों छोड़ किया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद एंव उनकी लंबी आयु की कामना ।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस के सुअवसर पर बाजपई नगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के बने  फ्लैटों के रहवासियों बहनों ने 71 फिट लंबी रंगोली मोदी जी के चित्र के साथ आतंकवाद पर वार, गरीब को उपहार धन्यवाद जनहितैषी, मोदी सरकार 71 फिट लम्बा लिखकर हवा में गुब्बारे छोड़ मोदी की का धन्यवाद ज्ञापित कर जन्मदिवस पर दीर्घायू की कामना की इस अवसर पर मुस्लिम बहन सुरिया बाजी ने मोदी की का तीन तलाक कानून के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी । इस अवसर पर गुरुनानक मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि बाजपई नगर प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी 3200 रहवासियों ने मोदी जी की जनहितैषी योजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी ।इस अवसर पर पार्षद महेश मकवाना , नरेंद्र ठाकुर, सुनील सराठे, भगवनदास ढालिया, कैलाश हिरवे, पी सी कनर्जी, अजय प्रजापति, महेंद्र कटकोले, राजकुमारी डोंगरे, सुकांति ठकुरिया सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- बहनों ने बनाई 71 फिट लंबी मोदी जी के चित्र की रंगोली आतंकवाद पर वार, गरीब को उपहार। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com