सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने जितेन्द्र साहू।
बैरसिया।। नगर में आयोजित होने वाली रामलीला और दशहरा पर्व के लिए 2021-22 के लिए चयन समिति द्वारा जितेन्द्र साहू को अध्यक्ष बनाया गया है समिति में तीन लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किए जिसमे रामलीला कमेटी चयन समिति द्वारा नगर में होने वाले आगामी कार्यक्रम को लेकर रामलीला कमेटी का अध्यक्ष जितेन्द्र साहू को बनाया गया है लगाए के वरिष्ठय लोगो ने साहू को पुष्पमाला पहनाकर बधाई और शुभकानाएं दी है
0 Comments:
Post a Comment