AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेन्ट्रल पंचायत की मेहनत रंग लाई, डीआरएम पहुंचे संत नगर स्टेशन
कहा फुट ओव्हर ब्रिज का होगा विस्तार, दो साल में बनेगा आरओ अलग होगा निकासी मार्ग, किया पार्किंग ठेका रद्द किय भोपाल। संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचातय के प्रतिनिधि मण्डल ने जिसमें पंचायत संरक्षक प्रकाश मीचंदानी, उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, महासचिव सुरेश जसवानी, विशेष सदस्य रमेश जनयानी एवं सलाहकार नितेश लाल मुख्य रूप से शामिल थे, ने 16 अगस्त को भोपाल रेल मण्डल के नवागत डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय से मुलाकात कर स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं के निराकरण व विकास की मांग की थी जब डीआरएम ने जल्द स्टेशन का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया था। पंचायत के आग्रह पर ही डीआरएम ने पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी एवं रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल के साथ स्टेशन का विस्तार से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
होगा फुट ओव्हर ब्रिज का विस्तार निरीक्षण के दौरान जब पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी ने डीआरएम का ध्यान सेकण्ड गेट का ताला बंद होने से होने वाली परेशानी पर केन्द्रित किया तब उन्होने कहा कि सेकण्ड गेट को अभी खेला जाना संभव नहीं है, लेकिन आम जनता को तकलीफ न हो, इसके लिए प्लेटफार्म एक व दो के बीच वर्तमान फुट ओव्हर ब्रिज का स्टेशन के बाहर तक विस्तार किया जाएगा ताकि लोगों को प्लेटफार्म तक आना न पड़े।
दो साल में ओव्हर ब्रिज
स्वीकृत दो अंडर ब्रिज की तरफ ध्यान केन्द्रित करने पर डीआरएम ने कहा कि अब इसके स्थान पर ओव्हर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए प्रदेश सरकार ने राशि स्वीकृत कर दी है, जल्द ही रेल मंत्रालय अपनी औपचारिकताएं पूर्ण करेगा और दो साल के भीतर इसका निर्माण कर दिया जाएगा।
निकासी हेतु मार्ग का विस्तार
डीआरएम ने स्टेशन की तरह आने वाले वर्तमान मार्ग को बहुत ही सकरा बताया ओर कहा कि इसे अतिक्रमण से मुक्त कर इसे चैड़ा करने की जरूरत है जिसके लिए स्थानीय प्रशासन पहल करे साथ ही यह भी कहा कि निकासी के लिए फाटक रोड की तरफ जाने मार्ग का विकास किया जाएगा इसका प्रस्ताव तत्काल तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
पार्किंग स्थल का होगा विकास
लगभग पौन घंटे तक स्टेशन के भीतर एवं बाहर निरीक्षण करने के बाद उन्होंने वर्तमान पार्किंग स्थल को भी देखा और यहां आने वाले वाहनों की संख्या की जानकारी ली। स्टेशन अधीक्षक अंसारी शकील अहमद ने बताया कि ट्रेनों के आवागन के दौरान पूरा इलाका वाहनों से पट जाता है इसके बाद उन्होंने पश्चिमी दिशा में पार्किंग स्थल विकसित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
पार्किंग व ट्रेक पर पानी से हुए नाराज
मौजूदा पार्किंग स्थल पर कुछ अवैध वाहनों को पार्क देखकर डीआरएम सौरभ पंदोपाध्याय ने ठेकेदार को तलब किया और पार्क होने वाले वाहनों की कितने की रसीद काटी इसकी पर्ची मांगी जब ठेकेदार का व्यक्ति पर्ची नहीं दे पाया तब उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग का ठेका निरस्त कर किसी अन्य को देने के भी निर्देश दिए। इसी तरह प्लेटफार्म एक व दो पर पटरियों के बीच पानी भरा होने पर भी डीआरएम नाराज हुए तथा इसकी तत्काल निकासी के निर्देश हुए।
बनेगा नया वेटिंग हाल
डीआरएम ने जहां प्लेटफार्म दो के फर्श का कायाकल्प करने के निर्देश दिए, वहीं मौजूदा वेटिंग हाल को नाकाफी बताया। यहां सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी एवं रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल ने डीआरएम को बताया कि जिन ट्रेनों का स्टापेज भोपाल नहीं है, उस ट्रेनों में संत हिरदाराम नगर स्टेशन से सवार होने के लिए आस पास के जिलों व दूर दूर से यात्री आकर काफी इंतजार करते हैं, लेकिन ढंग का वेटिंग हाल नहीं होने से परेशान होते हैं इस पर अधिकारियों को नया वेटिंग हाल बनाने के भी निर्देश दिए।
पंचायत ने माना आभार
डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय द्वारा स्टेशन का निरीक्षण कर समस्याओं के निराकरण व विकास के अधिकारियों को निर्देश देने पर नितेश लाल के अलावा सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी, रमेशलाल आसवानी, ईश्वरदास हिमथानी, अध्यक्ष एनडी खेमचंदानी, महासचिव सुरेश जसवानी, उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी, वासुदेव वाधवानी, रामचंद सभनानी सचिव रमेश हिंगोरानी, सलाहकार कन्हैयालाल ईसरानी, दिनेश वाधवानी, मूलचंद वीधानी, कोषाध्यक्ष मंघाराम मेंघवानी के अलावा नारायणदास तोलानी, वासुदेव मूलचंदानी, जवाहर मूलचंदानी बाबूभाई सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने डीआरएम के प्रति आभार माना है।
फोटोः- 2 फोटो 1- 16 अगस्त को डीआरएम से मिले सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के प्रतिनिधि मण्डल का 2- शनिवार को डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण
0 Comments:
Post a Comment