728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- राहुल गांधी पर FIR की मांग, शिकायत करने अरेरा हिल्स थाना पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- राहुल गांधी पर FIR की मांग, शिकायत करने अरेरा हिल्स थाना पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा 


RSS-BJP नही होती तो देश बेच चुकी होती कांग्रेस- रामेश्वर शर्मा फिरोज खान का पोता, ईसाई माँ का बेटा राहुल तुम क्या जानो हिन्दू और हिंदुस्तान, ये देश गीता-गंगा-गौमाता का है - रामेश्वर शर्मा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी द्वारा हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने, आरएसएस और भाजपा को हिन्दुओ को दलाल बताने वाले बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने को लेकर राजधानी के अरेरा हिल्स थाना पहुँचकर आवेदन दिया है । भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द भंग कर वर्गों के बीच शत्रुता पैदा करने का आरोप लगाया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में कहा कि राहुल गांधी बीते कई दिनों से जहां भी जाते हैं हिंदू देवियों को लेकर गलत बयानबाजी करते हैं। बुधवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में कहा कि भाजपा वाले दुर्गा और लक्ष्मी को मारते है । राहुल गांधी भाजपा नेताओं और संघ पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि ये लोग जहां जाते हैं हिंदू धर्म का प्रयोग दलाली और राजनीति करने के लिए करते हैं। विधायक शर्मा ने आवेदन में लिखा है कि 10 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी ने कहा कि मां दुर्गा और मां लक्ष्मी की शक्तियां कम हो रही हैं। शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी कौन होते है देवी की शक्तियों का आंकलन करने वाले उनको यह अधिकार किसने दिया ? शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी लगातार हिंदू देवियों का अपमान कर रहे हैं। उनकी मंशा हिंदू धर्म को योजनाबद्ध तरीके से अपमानित करने की है । राहुल गांधी के इस बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। विधायक श्री शर्मा ने आवेदन में कहा कि देश के कानून और संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी धर्म का अपमान नहीं कर सकता। ऐसे में राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (क), 153 (ख), 295 और 505 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए।*RSS-BJP नही होती तो देश बेच चुकी होती कांग्रेस, दलाली जवाहरलाल नेहरू ने जिन्ना से की*


विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने जिन्ना और कट्टरपंथी मुसलमानों से दलाली कर सत्ता की लालसा में हिंदुस्तान-पाकिस्तान का विभाजन कराया इस विभाजन में मुस्लिम कट्टरपंथीयो ने लाखो हिन्दुओ को मौत के घाट उतार दिया । कांग्रेस ने कश्मीर में हिन्दुओ का कत्लेआम कराया, सिक्ख दंगे कराने वाली कांग्रेस एकता और भाई चारे का पाठ किस मुंह से पढ़ा रही है ? शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम कट्टरपंथीयो की दलाल है । शर्मा ने कहा कि वो तो ईश्वर की कृपा रही कि 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हो गयी नही तो कांग्रेस अब तक देश बेच चुकी होती । *फिरोज खान का पोता, ईसाई माँ का बेटा राहुल तुम क्या जानो हिन्दू और हिंदुस्तान, ये देश गीता-गंगा-गौमाता का है*विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि फिरोज खान का पोता, ईसाई माँ का बेटा राहुल क्या जाने हिन्दू और हिंदुस्तान ? तुम क्या जानो माँ दुर्गा क्या है, भगवान महावीर क्या है ? भगवान गौतम बुद्ध क्या है ? गुरु गोविंद साहेब का बलिदान क्या है ? उनकी महिमा क्या है ? यह देश गीता, गंगा और गौमाता का है । यह राहुल को नही मालूम यही कारण है कि राहुल गांधी हिन्दुओ का अपमान करते है । आज बाबा साहेब के बनाएं संविधान के अनुरूप शिकायत दर्ज करायी है पर हिन्दुओ की जो भावना तुमने आहत की है उसका हिसाब पूरा देश तुमसे करेगा ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- राहुल गांधी पर FIR की मांग, शिकायत करने अरेरा हिल्स थाना पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com