सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- आंगनवाडी के सामने जमा कचरा और रोड बनाने को लेकर ज्ञापन सौपा।
बैरसिया।। नगर की आंगनवाड़ी वार्ड क्रमांक 11 के सामने बारिश के चलते जमा हुआ कचरे को साफ करने और उनके सामने रोड बनाए जाने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष आकाश यादव सहित रहवाशियो ने नगर पालिका पहुँच सीएमओ निरुपमा शाह के नाम इंजीनियर राजेन्द्र स्वर्णकार और लेखापाल राजेश सक्सेना को ज्ञापन सौपा है ज्ञापन में आंगनवाड़ी केन्द्र के सामने जमा कचरे को तुरंत साफ करने और आंगनवाड़ी के सामने रोड निर्माण कराया जाने की मांग की गई है जिससे आंगनवाड़ी केन्द्र पर आने वाली गर्भवती महिलाओं और लाभार्थियों को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
0 Comments:
Post a Comment