AJAY CHOUKSEY M 9893323269
कोलार :- कोलार रोड का निर्माण बारिश बाद होगा, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया दौरा, चौराहों पुलियों को चौड़ा करने के भी दिए निर्देश
बारिश की वजह से खराब हुए कोलार मुख्य मार्ग का निर्माण बारिश बाद किया जाएगा यह जानकारी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी । कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक कुल 11 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा । ज्ञात हो कि शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अवनेंद्र सिंह के साथ कोलार मुख्य मार्ग का अवलोकन किया । इस दौरान नगर निगम के उप नगर यंत्री प्रमोद मालवीय, तहसीलदार संतोष मुद्गल, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री त्रिपाठी सहित विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । विधायक रामेश्वर शर्मा ने दौरे के दौरान सर्वधर्म पुल, मंदाकनी चौराहे, सी आई चौराहा सहित गेंहुखेड़ा (डी मार्ट) चौराहे के चौड़ीकरण एवं मार्ग के बीच में आने वाली विभिन्न पुलियों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण आदि के निर्देश दिए । विधायक रामेश्वर शर्मा ने सर्वधर्म पुल से मंदाकनी चौराहे तक बिजली के खम्बो एवं ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग के निर्देश भी संबंधितो को दिए । गौरतलब है कि विद्युत पोलो की वजह से भी सर्वधर्म पुल से मंदाकनी तक जाम की स्थिति बनी रहती है ।
0 Comments:
Post a Comment