728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- विधायक रामेश्वर शर्मा ने हेमू कालाणी स्टेडियम में मंच एवं अन्य विकास कार्यो का किया भूमि पूजन ।

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- विधायक रामेश्वर शर्मा ने हेमू कालाणी स्टेडियम में मंच एवं अन्य विकास कार्यो का किया भूमि पूजन ।


रविवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम नगर के हेमू कालाणी स्टेडियम में मंच एवं अन्य विकास कार्यो का भूमि पूजन किया । मंच एवं अन्य विकास कार्य राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा किया जाएगा । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, युवा खिलाड़ियों को अवसर देना यह हमारा कर्तव्य है । हुज़ूर विधानसभा में चाहे वह कोलार हो, संत नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र लगातार खेल कूद की गतिविधियों को भाजपा सरकार की मदद से आगे बढ़ाने में जुटा हूँ । संत नगर में राज माता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम से स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है । मुझे खुशी है कि स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में समाज के हर वर्ग के लोग जुड़कर स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स का लाभ एवं आनंद ले रहे है । श्री शर्मा ने कहा कि स्टेडियम में नया मंच का निर्माण कराया जाएगा साथ ही स्टेडियम में ड्रेनेज की परेशानी के स्थायी हल की दिशा में अन्य कार्य किये जायेंगे । 

खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया, मोदी जी का आभार -


रामेश्वर 

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों द्वारा अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी जैसे मुखिया जो हमेशा देश के हर वर्ग के पीछे उन्हें आगे बढ़ाने के लिए चट्टान की तरह खड़े रहते है ऐसे मुखिया को साधुवाद देता हूँ । श्री शर्मा ने कहा कि भारत का युवा प्रतिभाओ से भरा हुआ है साधन और संसाधन के साथ साथ इन युवाओं को प्रोत्साहन की जरूरत है । इन युवाओ ने देश का मान बढ़ाया है मैं सभी को बधाई शुभकामनाएं देता हूँ । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान खेल एवं खिलाड़ियों को विशेष स्नेह प्रदान करते है एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंत्री महोदया श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जी भी खेल गतिविधियों को बढ़ाने में सदैव सक्रिय रहती है । 


खेल कूद के क्षेत्र में हुज़ूर विधानसभा होगी नंबर वन - रामेश्वर शर्मा 


विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संत नगर में राज माता विजयराजे सिंधिया इनडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शुरू हो चुका है, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार में बहुत जल्द एक बड़ा स्टेडियम आकार लेगा । ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार खेल की गतिविधियों को बढ़ाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है । श्री शर्मा ने कहा कि हुज़ूर विधानसभा को खेल कूद की गतिविधियों में नम्बर वन बनाना मेरा संकल्प है जिसे मैं आप सभी के आशीर्वाद, युवाओ के साथ पूरा करके रहूंगा । 


ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर सर्वश्री भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, सुशील वासवानी, वरिष्ठ समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, राम बंसल, माखन राजपूत,चंदू भैया, किशन अच्छानी, राहुल राजपूत,सूरज यादव,शीला शामनानी, मनीष बागवानी, शेट्टी चंदनानी, हरीश बिनवानी, सचिन रजक, बब्लू चावला, हरीश आसेरी, लविन मनसुखानी, जगदीश असवानी, सतीश टेहलयानी, रामु केवट, मिक्की दास सहित अन्य उपस्थित रहे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- विधायक रामेश्वर शर्मा ने हेमू कालाणी स्टेडियम में मंच एवं अन्य विकास कार्यो का किया भूमि पूजन । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com