MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- नगर निगम के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है ना तो डेंगू के मच्छर मारने का छिड़काव किया जा - वीरा स्वामी।
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के मंत्री वीरा स्वामी ने एक प्रेस नोट जारी कर क्या है कि संत नगर में भी डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है ना तो डेंगू के मच्छर मारने का छिड़काव किया जा रहा है और ना ही डेंगू के मच्छर मारने की मशीन बैरागढ़ में घुमाई जा रही है निरंतर बारिश होने के कारण कई नालियों और नालों में डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है मेरा भोपाल कमिश्नर एवं जिला कलेक्टर से अनुरोध है कि संत नगर में बहुत बड़ी आबादी निवास करती है यहां पर डेंगू के मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव एवं डेंगू के मच्छर मारने वाली धुवे की मशीन घूमवाई जाए ताकि डेंगू के मच्छर खत्म हो सके निवेदन करने वालों में राकेश यादव संतोष नाथ अनिल राजपूत आशीष श्रीवास्तव वैष्णव और मनीष श्रीवास्तव भगवान सिंह राजपूत अंकित मालवीय भरत जाटव सोंग जाटव मांगीलाल मालवी शेखर द्रविड़ सहित आदि
0 Comments:
Post a Comment