सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- भोपाल के अनमोल श्रीवास्तव ने नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में जीते 3 पदक
बैरसिया।। हरियाणा के फरीदाबादा में 25 एवं 26 सितम्बर 2021 को आयोजित हुई 4वी फिनविनिंग नेशनल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की टीम का नेतृत्व कर रहे अनमोल अभिनंदन श्रीवास्तव ने किया है अनमोल अभिनंदन श्रीवास्तव , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग बैरसिया जिला भोपाल राजीव नंदन श्रीवास्तव के सुपुत्र है उक्त प्रतियोगिता में अनमोल ने एक स्वर्ण , एक रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया है मध्यप्रदेश की टीम ने ऑवरआल चैंपियनशिप की ट्राफी भी प्राप्त की है मध्यप्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष केप्टन मनोज कुमार झाँ ने बताया कि नेशनल चैपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय फिनस्विमिंग टीम का चयन किया जाएगा
0 Comments:
Post a Comment