AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हॉटेल रेडिसन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।शहीद हेमू कालानी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी, उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए सी साधवानी, सह-सचिव के एल रामनानी ने इस अवसर पर डॉ. डालिमा पारवानी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
0 Comments:
Post a Comment