728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- आधुनिक भारत के निर्माता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीहनुमान से प्रार्थना वह दीर्घायु हो- रामेश्वर शर्मा

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- आधुनिक भारत के निर्माता है प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, श्रीहनुमान से प्रार्थना वह दीर्घायु हो- रामेश्वर शर्मा 


101 बटुक ब्राह्मणों ने PM मोदी के जन्मदिन पर किया 1100 श्रीहनुमान चालीसा का पाठ वनवासी भाइयों ने किया लोक नृत्य, 71 किलो लड्डू का लगाया श्री गणेश को भोग PM मोदी के जन्मदिन अवसर पर टीकाकरण अभियान में शामिल हुए विधायक रामेश्वर शर्मा भगवान विश्वकर्मा जयंती उत्सव, श्रीगणेश उत्सव, श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन विधायक रामेश्वर शर्मा के युवा सदन कार्यालय पर आयो


जित हुआ इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आज बड़ा ही शुभ दिन है आज सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जी का जन्मदिन है, श्रीगणेश उत्सव जारी है, आज ग्यारस महापर्व भी है साथ ही आज आधुनिक भारत के निर्माता भारत के प्रधानमंत्री विश्व के लोकप्रिय नेता श्रीमान नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है । प्रधानमंत्री मोदी जिन्होंने भारत को हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया है । सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ भारत को विश्व के मान चित्र पर एक विशिष्ट पहचान दिलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी सतायु हों यही प्रभु श्री राम एवं श्रीहनुमान से कामना करते है ।PM मोदी के जन्मदिन अवसर पर टीकाकरण अभियान में शामिल हुए विधायक रामेश्वर शर्मा शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा और समर्पण के रूप में मनाया गया । हुज़ूर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रताओं द्वारा सेकड़ौ टीकाकरण केंद्रों पर नागरिको की सेवा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया . विधायक रामेश्वर शर्मा भी इस विशेष टीकाकरण अभियान से जुड़े श्री शर्मा कोलार के महाबली में टीकाकरण केंद्र पहुंचकर  नागरिको से भेंट की । श्री शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश गरीब हो या अमीर सभी को निशुल्क टीका लगवाया जा रहा है । श्री शर्मा ने हुज़ूर विधानसभा के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्था का अवलोकन प्रशासनिक अधिकारियों एवं कार्यक्रताओं के साथ किया । 





101 बटुक ब्राह्मणों ने PM मोदी के जन्मदिन पर किया 1100 श्रीहनुमान चालीसा का पाठ 



विधायक रामेश्वर शर्मा के मालवीय नगर स्थित युवा सदन कार्यालय पर प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विधायक शर्मा द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । गुफा मंदिर के महंत श्री श्री 1008 रामप्रवेश दास जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष विमलदास जी की मुख्य उपस्थिति में 101 बटुख ब्राह्मणों द्वारा 1100 श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के दीर्घायू जीवन की प्रार्थना की । वनवासी भाइयों ने किया लोक नृत्य, 71 किलो लड्डू का लगाया भोग प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय युवा सदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुज़ूर विधानसभा के विभिन्न ग्रामो से आए वनवासी भाइयो द्वारा श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर 71 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया साथ ही वनवासी भाइयो ने लोक नृत्य के साथ प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी । मोदी के जन्मदिन पर संत हिरदाराम जी कुटिया पर अरदास और श्रीराम धुन का पाठ, विधायक शर्मा हुए शामिल प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन अवसर पर उनकी दीर्घायू की प्रार्थना के लिए संत शिरोमणि हिरदाराम जी साहिब की कुटिया पर विशेष रूप से अरदास एवं श्रीराम धुन का पाठ हुआ । इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की गयी । इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- आधुनिक भारत के निर्माता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीहनुमान से प्रार्थना वह दीर्घायु हो- रामेश्वर शर्मा Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com