728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- तुलाई केंद्रों के सम्बंध में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने ली बैठक बोले विधानसभा में अतिरिक्त 10।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

भोपाल :-  तुलाई केंद्रों के सम्बंध में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने ली बैठक बोले विधानसभा में अतिरिक्त 10।


तुलाई केंद्र बनाएँ सीमेंट के फर्श पर ही हो तुलाई, छांव-पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था अनिवार्यता सहित अनेक निर्देश दिए तुलाई व्यवस्था में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए, पंचायत स्तर पर लगाएं जाएं प्रशिक्षण शिविर - रामेश्वर शर्मामध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को तुलाई केंद्रों के संबंध में विधानसभा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए तुलाई व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की । इस दौरान शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए । शर्मा ने कहा की दूरियों एवं अतिरिक्त तुलाई भार होने की वजह से 10 अतिरिक्त तुलाई केंद्र बनाएँ जाएँ साथ ही सभी की मेपिंग की जाए । तुलाई केंद्र पर पीने के पानी, शौचालय,छाँव के लिए शेड की व्यवस्था की जाए । तुलाई केंद्र पर जहाँ तौल काटा लगे वहाँ पक्की सीमेंट का फ़र्श होना चाहिए जिससे किसान का एक एक दाना आसानी से तोला जा सके । तुलाई केंद्र से उपार्जन का परिवहन तेज़ी से किया जाए इसके लिए अतिरिक्त ट्रकों को इस व्यवस्था में शामिल किया जाए . शर्मा ने कहा कि आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्थानीय युवाओं को तुलाई आदि की प्रक्रिया से जोड़ा जाए जिसके लिए पंचायत स्तर पर व्यवस्थापकों एवं हम्मालों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए शर्मा ने कहा कि इस व्यवस्था में शामिल होने वालों को  सम्बल-स्वास्थ्य आदि योजना से जोड़ा जाएगा .सीयूजी नंबर जारी हों, हर तुलाई केंद्र पर लगाये जाएं सूचना पटल प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि तुलाई व्यवस्था में लगे सभी सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को CUG नम्बर दिए जाएँ जिसमे ऑटमैटिक फ़ोन ट्रांसफ़र की व्यवस्था होगी अर्थात् सम्बंधित का फ़ोन नही उठने पर उनके वरिष्ठ को फ़ोन अपने आप ट्रांसफ़र हो जाएगा उन्होंने कहा कि प्रत्येक तुलाई केंद्र पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों का फ़ोन नंबर सूचना पटल पर लगाया जाए ।9 फरवरी को पुनः बैठक प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा 9 फरवरी को की जाएगी ।ये रहे उपस्थित ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास मिश्रा, एसडीएम आकाश श्रीवास्तव, एसडीएम क्षितिज शर्मा, ज़िला खाद्य नियंत्रक ज्योति शाह, सहित सहकारिता, वेयर हाउस सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे .

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- तुलाई केंद्रों के सम्बंध में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने ली बैठक बोले विधानसभा में अतिरिक्त 10। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com