AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के.......
अंतर्गत अवैध रूप से बनाये गये नव निर्मित तीन मंजिला काम्पलेक्स को किया ज़मीदोज भोपालः- दिनांक 27 फरवरी 2021 - वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एडीएम भोपाल (दक्षिण), अति. पुलिस अधीक्षक जोंन-1 भोपाल अंकित जायसवाल, एसडीएम एमपी नगर विनीत तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक एमपी नगर एन.एस. बैस, तहसीलदार मनीष शर्मा के नेतृत्व में राजस्व प्रशासन भोपाल, नगर निगम भोपाल एवं पुलिस प्रशासन भोपाल की संयुक्त टीम जिसमें थाना प्रभारी पिपलानी, थाना प्रभारी गोविंदपुरा, थाना प्रभारी अवधपुरी एवं पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल के दल-बल के साथ भोपाल शहर के थाना पिपलानी अंतर्गत जनसहयोग कालौनी गोपाल नगर में स्थित भू-माफिया रावतानी द्वारा अवैध रूप से बनाऐ गए पाँच हजार वर्गफिट पर तीन मंजिला काम्पलेक्स को अतिक्रमण दस्ता द्वारा डेटोनेटर से ब्लास्ट कर ज़मीदोज किया गया।
0 Comments:
Post a Comment