AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- दीनदयाल के सुशासन-अंत्योदय सिद्धान्त को मोदी-शिवराज ने पूरा किया - रामेश्वर शर्मा
दीनदयाल जी की पुण्य तिथि पर दीनदयाल मंडी में कृषक विश्राम गृह का हुआ लोकार्पण भैंसाखेड़ी दीनदयाल उपाध्याय उपमंडी को मिलेगा मुख्य मंडी का दर्जा- रामेश्वरपंडित दीनदयाल उपाध्याय उप मंडी भैंसाखेड़ी में 41 लाख से नव निर्मित कृषक विश्राम गृह का लोकार्पण मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया । मंडी प्रांगड़ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा की समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान सुशासन के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपना संर्पूण जीवन भारत माँ को सर्पित किया । शर्मा ने कहा की समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के संकल्प के साथ जनसंघ का दीपक प्रज्वलित करने वाले पंडित दीनदयाल जी जिनकी मुगलसराय स्टेशन पर रहस्यमय हत्या कर दी गयी आज उन्ही के संस्कार उनके सिद्धान्तों की ताकत है कि आज मुगलसराय स्टेशन का नाम परिवर्तन कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल्वे स्टेशन हो गया है । शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हो या मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की मुख्यमंत्री संबल योजना हो यह वही योजनाएं है जो समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान के लिए बनायी गयी है । शर्मा ने कहा कि किसानों की आय दुगना करना यह मोदी जी और शिवराज सरकार की प्राथमिकता में शामिल है । नया कृषि कानून किसानों के हित में लाया गया वह ऐतिहासिक कदम है जिससे भारत के अन्नदाताओ की आय दुगनी होगी । शर्मा ने कहा कि जो किसान मंडी में तुलाई आदि कार्यो के लिए आते है उनकी सुविधा के लिए मंडी प्रांगड़ में कृषक विश्राम गृह बनाया गया है । उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय उप मंडी को करौंद मंडी की तरह ही मुख्य मंडी का दर्जा दिलाया जाएगा जिससे आस पास क्षेत्र के किसान एवं कृषि से जुड़े व्यापारी सीधे तौर पर लाभान्वित हो सकेंगे । दीनदयाल जी की प्रतिमा लगायी जाएगी प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय उप मंडी प्रांगड़ में पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा लगायी जाएगी जिसका जल्द भूमि पूजन कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा किया जाएगा । ये रहे उपस्थित इस अवसर पर भाजपा नेता राम बंसल, रमेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मेवाड़ा,कमल विधानी, योगेश वासवानी, किशन अच्छानी, चंदू भैया, राजू मीना,सत्यनारायण शर्मा, विकास मारण, संतोष भार्गव, पप्पू राठौर, सूरज यादव, बबलू चावला, गौरव पाटीदार सहित अन्य उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment