728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने यंग साइंटिस्ट इनोवेशन’ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान......

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

 संत हिरदाराम नगर :-  मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने यंग साइंटिस्ट इनोवेशन’ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान......



सांस्कृतिक उत्सव ‘संकेतिका 2.0’ में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्रों का ‘यंग साइंटिस्ट इनोवेशन’ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता दोनों में प्रथम स्थान परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरणा से मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक उत्सव ‘संकेतिका 2.0’ - यंग साइंटिस्ट इनोवेशन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मंे प्रथम पुरस्कार जीतकर प्रशंसा अर्जित की। कक्षा 11वीं के छात्र काव्य यादव ने रिसाइकिल पेपर से निर्मित ईट का माॅडल प्रस्तुत कर प्रथम स्थान एवं कक्षा 12वीं के छात्र कुशल आहुजा ने ए.सी. करेन्ट डिटेक्टर डिवाइस का माॅडल तैयार कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिसाइकिल पेपर से निर्मित ईट का उपयोग पर्यावरण के अनुकूल एवं कम लागत में किया जा सकता है। तथा ए.सी. करेन्ट डिटेक्टर डिवाइस का उपयोग विधुत संबंधी दुर्घटना की पूर्व जानकारी द्वारा हादसे को रोकने हेतु किया जा सकेगा। दोनों ही माॅडल शिक्षक कृष्ण कुमार गोखले के मार्गदर्शन में तैयार किए गए। साथ ही कक्षा बारहवी के छात्र मृत्युंजय मेनारिया ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।संस्था के प्रेरणापुरूष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, संस्था सचिव ए.सी. साधवानी, संस्था सह-सचिव के.एल. रामनानी, संस्था सदस्य गोपाल गिरधानी, जीव सेवा संस्थान सचिव महेश दयारामानी, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ. डालिमा पारवानी, विद्यालय प्राचार्य, उप-प्राचार्या एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी विजयी रहे विद्यार्थियों को उनके सराहनीय प्रयास के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने यंग साइंटिस्ट इनोवेशन’ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com