AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- विकास कुंज सोसाइटी, E-8 त्रिलंगा मे बसंत पंचमी का उत्सव महिला मंडली द्वारा धूम धाम से मनाया गया।
विकास कुंज सोसाइटी, E-8 त्रिलंगा मे बसंत पंचमी का उत्सव संगीता मिश्रा एवं उनकी समस्त महिला मंडली द्वारा धूम धाम से मनाया गया जिसमें माँ सरस्वती की विधि विधान से
आराधना की गई एवं बच्चों एवं महिलाओं ने आकर्षक संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दीमुख्य अतिथि के रूप में *भोपाल नगर निगम अध्यक्ष - डॉ सुरजीत सिंह चौहान* ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस मौके पर *भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री सविता यादव,* एवं पूर्व पार्षद *सुषमा बवीसा* भी उपस्थित रही, जिनका *कार्यक्रम संयोजक संगीता मिश्रा* द्वारा उपहार स्वरूप पौधे प्रधान कर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया
0 Comments:
Post a Comment