728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- पुलवामा हमले में शहीद हुये सैनिकों को दी गई भावभीनी श्रृद्धांजलि मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

 भोपाल :-  पुलवामा हमले में शहीद हुये सैनिकों को दी गई भावभीनी श्रृद्धांजलि मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया।



बैरसिया नरेला हुजूर विधानसभा चैराहे का किया गया उदघाटन

धाकड़ इन्टरनेशन मार्शल आर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में पुलवामा में शहीद हुये वीर सैनिकों को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी गई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं विधायक हुजूर श्री रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे व कर्नल रिटायर्ड शशिकुमार, उपायुक्त (रि.) जयप्रकाश पोरवाल, सूबेदार मेजर (रि.) अनिल कुमार, विधार्थी सूबेदार कल्याण सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में मातृ-पितृ पूजन दिवस भी मनाया गया व चैराहे का उद्घाटन भी किया गया । सूबेदार मेजर अनिल कुमार ने पवन धाकड़ के लिये एक गीत गाया, रूपेश राय ने भी ऐ मेरे वतन के लोगों गीत गाया, हरीश कुमार कुशवाह जी ने भी गीत गाया व एक बच्ची रिशिका ने भी सुन्दर गीत गाया, जिसको सभी ने सराहा । और पवन सिंह धाकड़ सभी ने उनके जन्मदिन की बधाईयां प्रेषित की । कर्नल शशि कुमार ने बैरसिया नरेला हुजूर विधानसभा चैराहे का उदघाटन भी किया । कार्यक्रम में नन्नेलाल त्रिपाठी, दीवान आहूजा, जीवनसिंह, मुकेश वंशकार, मुकेश धाकड़, मनोज धाकड़, विवेक धाकड़, वीरेन्द्र धाकड़, राजा अहिरवार, संजय अहिरवार, मयंक मेवाड़ा, भागमल मेहरा, सतीश, अमित अहिरवार, अक्षय रैकवार, सोनू कुशवाह, रामकेश विश्वकर्मा, उमाशंकर राजपूत, दिनेश लवाणा, रवि यादव, सुशील तिवारी, पीयूष यादव, मिष्ठी यादव ।


भवदीय

(रवि पटेरिया)


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- पुलवामा हमले में शहीद हुये सैनिकों को दी गई भावभीनी श्रृद्धांजलि मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com