सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- युवा मेहर (मेर) समाज संगठन का मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित।
बैरसिया।। राजधानी भोपाल के बैरसिया में युवा मेहर समाज संगठन के तत्वधान में नगर के राजनंदनी गार्डन में मेहर स्वजातिय बंधु एवं परिवार मिलन और मेघावी छात्र छात्रओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया बैरसिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ऐसे छात्र छात्राए जिन्होंने कक्षा 10 और 12वी में 75 प्रतिषत अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है उन्हें क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर और पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष अवनीश भार्गव द्वारा पुरुकृत कर सम्मान किया गया वही कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति भोपाल के माँ वैष्णो म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दी गई तो वही समाजसेवी विनय मेहर ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे जिसमे समाज को आगे बढ़ाया जा सके कार्यक्रम के अंत मे सभी लोगो ने सहभोज भी किया मेहर समाज संगठन के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री,पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर,पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष अवनीश भार्गव,वरिष्ठय समाजसेवी किशनलाल गरेठिया दांगी पूर्व जनपद अध्यक्ष,विनय मेहर खितवास महासचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, मुकेश मेहर अध्यक्ष युवा मेहर समाज संगठन बैरसिया सहित स्वजातिय बंधुयों और बड़ी संख्या में आमजन सामिल हुए।
0 Comments:
Post a Comment