AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- संतोषी माता मंदिर में हुई मूर्ति स्थापना धर्म सेवा ही असली आनंद हैं- विभा पटेल।
विगत दिवस इच्छापूर्ति संतोषी माता मंदिर, ग्राम सिंगरचोली, एयरपोर्ट रोड में 3 दिवसीय मंदिर स्थापना कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन मूर्ति स्थापना के पश्चात मंदिर प्रांगण में विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग 1500 से अधिक श्रद्धालु भक्तोँ ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में पूर्व महापौर विभा पटेल, कैलाश मिश्रा, जीतू बलवा, अनिल मिश्रा, कमलेश त्रिपाठी, अजय गौतम, मनोज राठी, पंडित गोविन्द शर्मा, जीतू यादव आदि उपस्थित हुए।मंदिर समिति के शांति देवी, प्रताप सिंह, सुखबीर सिंह, किरण सिंह ने पंडित शर्मा के सानिध्य में हवन पूजन किया एवं ऊँचा कलश भी स्थापित किया। भण्डारे के संयोजक आनंद सबधाणी ने बताया कि भगवान गणेश एवं माता रिद्धि-सिद्धि की पुत्री संतोषी माता हम सब की देवी हैं और इनकी प्रसन्नता परिवार में सुख-शांति तथा मनोकामनाओं की पूर्ति कर शोक, विपत्ति, चिंता, परेशानियों को दूर कर देती है। भण्डारे में ऋषि यादव, यश सिंह गौर, रवि राजपूत, अनन्य सिंह, अमर एंथोनी, अंकित भार्गव, राजेश कुशवाह, पुनीत कुमार, विवेक यादव, रघुवीर यादव, हर्ष गौर, सचिन, आदित्य, हैप्पी, यशवर्धन, श्रद्धा, दीपक भार्गव, धनसिंह मीणा एवं अन्य सेवाधारियों सहित 1500 श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment